छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ की और एक नेक पहल- देवभाषा संस्कृत का नि:शुल्क प्रशिक्षण का शुभारंभ
सोमवार, जुलाई 04, 2022
बिर्रा - आचार्य चाणक्य सभागार बिर्रा में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ द्वारा मार्गदर्शक हरिराम जायसवाल व मनोज कुमार तिवारी जी के कुशल मार्गदर्शन में अब हर सप्ताह रविवार को देवभाषा संस्कृत का नि:शुल्क प्रशिक्षण (कोचिंग) का शुभारंभ रविवार सुबह 10 बजे पूजा अर्चना कर किया गया।प्रशिक्षक के रूप में सनद् वर्मा जी (एम ए संस्कृत शास्त्री-व्याख्याता-शाउमावि बिर्रा द्वारा दिया जाएगा)।आज शुभारंभ अवसर पर प्रसिद्ध भागवताचार्य पं गीता प्रसाद तिवारी, हरिराम जायसवाल विशेष रूप से उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि संस्कृत हमारी देवमातृ भाषा है और इसका प्रचार होना और जन जन तक पहुंचाने का काम छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने किया है वह बहुत ही प्रशंसनीय कार्य है। शुभारंभ होने से क्षेत्र के युवा पीढ़ी को संस्कृत भाषा का ज्ञान लाभ होगी। शुभारंभ अवसर पं तोषण तिवारी जी,मनोज कुमार तिवारी, डॉ उमेश कुमार दुबे, जितेन्द्र तिवारी, श्रवणकुमार थवाईत, मनबोध पटेल, डॉ कुश पटेल, प्रवीण कुमार तिवारी,जलकुमार पटेल,गुरू प्रसाद सहित छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के सदस्य उपस्थित थे।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ द्वारा हर माह प्रथम हास्पिटल बिलासपुर द्वारा योग्य चिकित्सकों की उपस्थिति में हर माह की द्वितीय रविवार को नि शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है।जिसका स्वास्थ्य लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0
टिप्पणियाँ
Dr द्वारका धाकड़
दर्रोनी तिराह सेंट चार्ल्स स्कूल के पास पोहरी रोड शिवपुरी
0 टिप्पणियाँ