Music

BRACKING

Loading...

नगरीय निकाय निर्वाचन के अभ्यर्थियों को दी जानकारी


braj rawat 
 नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के तहत दो चरणों में निर्वाचन संपन्न होना है। इसके लिए आज 6 जुलाई को प्रथम चरण का मतदान संपन्न कराया जाएगा। नगरीय निकाय के अभ्यर्थियों को जानकारी देने के लिए बैठक आयोजित की गयी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने अभ्यर्थियों को आयोग के दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन में ईवीएम मशीन से मतदान संपन्न होगा। अभ्यर्थियों को लेखा व्यय के संबंध में भी जानकारी दी। बैठक में उपस्थित अभ्यर्थियों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए और कहा कि आयोग द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं सभी उनका पालन करें निर्वाचन में खर्चे की सीमा निर्धारित की गई है उसका पूरा लेखा-जोखा रखें और नियमित रूप से निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
 बैठक में पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि निर्वाचन केंद्रों पर निगरानी के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा लेकिन यह भी महत्वपूर्ण है कि सभी अभ्यर्थियों के द्वारा समन्वय का वातावरण निर्मित होना चाहिए। हमें शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन संपन्न कराना है यह सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए। यदि किसी भी व्यक्ति के द्वारा निर्वाचन कार्य में बाधा उत्पन्न की जाती है तो उस पर सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। बैठक में प्रेक्षक अनूप तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रकाश शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी सहित नगरीय निकाय निर्वाचन के अभ्यर्थी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ