मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा की धर्मपत्नी एवं प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा की माताजी श्रीमती चेतन देवी सखलेचा का बुधवार को निधन हो गया है। वे 86 वर्ष की थी। बीमारी के चलते करीब एक माह से उनका उपचार भोपाल के चिरायु अस्पताल में चल रहा था। उनकी शवयात्रा गुरूवार दोहपर बाद बी-7, प्रोफेसर कॉलोनी भोपाल से निकलेगी एवं भदभदा घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा। श्रीमती सखलेचा के तीन बेटे हैं। सबसे बड़े बेटे ओमप्रकाश सखलेचा, दूसरे बेटे विजय सखलेचा एवं सबसे छोटे बेटे राजकुमार सखलेचा हैं
0 टिप्पणियाँ