(वीडियो कॉल के माध्यम से पति का पूजा करती हुई पत्नी)
बिलाईगढ़ (टुंडरी) पौराणिक मान्यताओं अनुसार सावन के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज त्योहार मनाई जाती है। इस बार 31 जुलाई 2022 रविवार के दिन को तीज त्योहार मनाया। ऐसा माना जाता है कि इस दिन मां पार्वती और भगवान शिव का पुनर्मिलन हुआ था। इस बार हरियाली तीज 31 जुलाई की दोपहर 2 बजकर 20 मिनट से 1 अगस्त की सुबह 6 बजकर 4 मिनट तक रवि योग रहा। इस हरियाली तीज त्योहार में मां पार्वती और भगवान शिव की पू़जा की जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन महिलाएं हाथ_पैरों में मेहंदी लगाकर, नई चूड़ियां और चुनरी की साड़ी खरीदती हैं और अपनी सखियों के साथ झूला झूलती हैं। सावन के महीने में हरियाली तीज का उत्साह हर तरफ देखने को मिलता है। इस दिन सुहागिन स्त्रियां अपने पति के लिए निर्जला व्रत पूरी निष्ठा से रखती है और पूजा विधि पूरी रीति-रिवाज से पूरी करती है। लेकिन आज के समय में अधिकतर लोग अपने घर से दूर दूसरे शहर नौकरी में नौकरी करते हैं। जिसकी वजह से लंबी दूरी और ऑफिस में छुट्टी न होने की वजह से व्रत के दिन पति का घर जाना संभव नहीं हो पाता।
टुंडरी- ऐसा ही कुछ बालौदाबाजार जिला के बिलाईगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम टुंडरी के कश्यप परिवार की महिला ने उसके पति घर में नहीं होने के कारण ऑनलाइन वीडियो कॉल मोबाइल के माध्यम से पतिव्रता को मानती हुई वीडियो कॉल के जरिए पति की लंबी उम्र की कामना की।
अपने संदेश में क्या कहा
उन्होंने अपने संदेश में कहा कि आज के समय में जब सबकुछ डिजिटल हो गया है, तो पति की दूरी कोई मायने नहीं रखती। रिश्ते में दूरी को कम करने के लिए सोशल मीडिया एक अच्छा प्लेटफार्म बन गया है, तो फिर क्यों ना इस बार घर से दूर रह रहे पति को सोशल मीडिया के जरिए पास लाया जाए और हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाए।
0 टिप्पणियाँ