दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट के उपयोग और लोगों को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा हेलमेट बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बुधवार दोपहर 12 बजे हेलमेट बाइक रैली निकाली गई। जो बैराड़ थाना से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से नौकरियां रोड, बस स्टैंड माता रोड़ होते हुए रैली पुराना बस स्टैंड से बैराड़ थाना वापस पहुंची।
यहां रैली में आम जनता को यातायात नियमों के पालन व हेलमेट की उपयोगिता के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य बताए गए। रैली के दौरान सभी दोपहिया चालकों को आवश्यक रूप से हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने, तीन सवारी बैठाकर मोटर साइकिल नहीं चलाने, शराब के नशे में कोई भी वाहन नहीं चलाने, तेज रफ्तार के बजाए मध्यम गति से ही वाहन चलाने, नाबालिग को कभी भी वाहन चलाने नहीं देने के लिए लोगों को समझाइश दी गई।
साथ ही कहा कि नियमों का पालन नहीं करने पर कार्रवाई होगी। साथ ही चार पहिया वाहनों के प्रति भी लोगों को समझाइश दी गई। हेलमेट बाइक रैली में थाना प्रभारी बैराड़ नवीन यादव, एसआई अरविंद सिंह चौहान, एएसआई सतेंद्र तिवारी, एएसआई हरिओम पांडे, आरक्षक रामअवतार रावत, राजकुमार महौर, ऋषिकेश त्यागी, संगम उपाध्याय, धर्मपाल धाकड़, प्रधान आरक्षक गोविंद सिंह भदौरिया शिरोमणि सिंह पुलिस स्टाफ कर्मी व कर्मचारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ