भावांतर राशि का बकाया भुगतान नहीं होने, जिले के 186 किसानों का मंडी निधि से भुगतान करने की मांग, किसानों की भूमि अधिग्रहण के विरोध तथा कृषि कॉलेज की 147 एकड़ भूमि सहित अन्य सार्वजनिक संपत्तियों को बेचने पर रोक की मांग उठी है। इसके साथ संयुक्त किसान मोर्चा की इंदौर इकाई द्वारा 10 अगस्त को जय जवान-जय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। तैयारियां हो चुकी हैं।
इकोनॉमिक कॉरिडोर में उपजाऊ कृषि भूमि का अधिग्रहण रोकने के लिए किसान भी बड़ी संख्या में सम्मेलन में भागीदारी करेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के रामस्वरूप मंत्री एवं बबलू जाधव ने बताया कि सम्मेलन 10 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से लक्ष्मी नगर अनाज मंडी में आयोजित किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ