शिक्षकों को आपस में अकादमिक चर्चाओं में सहयोग हेतु चर्चा पत्र माह सितंबर 2022 अष्टम वर्ष अंक 4 राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ एजेंडा सेवानिवृत्त शिक्षकों अधिकारियों द्वारा विद्यादान में श्री राधेश्याम शर्मा सेवानिवृत्त प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुनकुनी विकासखंड खरसिया रायगढ़ ने अपने सेवानिवृत्ति के उपरांत भी शाला प्रबंधन समिति से जुड़े हुए हैं इसके अंतर्गत प्रधान पाठकों सहायक शिक्षकों अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं से सतत एवं जीवन संपर्क कर रहे हैं एवं उनके साथ चर्चा में हिस्सा लेते रहे हैं साथ ही ग्रामीण जनप्रतिनिधियों से भी वे लगातार भेंट करते रहते हैं राधेश्याम शर्मा जी ने ना सिर्फ शिक्षा में रुझान दिखाया है बल्कि नई शिक्षा नीति पर आधारित एफ एल एन पर भी कार्य प्रारंभ कर दिया है इसके अंतर्गत बुनियादी शिक्षा के पहल शिक्षा में बुनियादी सुधार के लिए एक कारगर कदम होगा आंगनबाड़ी केंद्रों को स्कूलों से जोड़ना तथा बालवाड़ी कक्षा 1 व 2 के बच्चों में गणित एवं भाषा की समझ विकसित करने के प्रति इनकी रूचि है इस कार्य की पहल हेतु शर्मा जी ने प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के अध्यापकों कार्यकर्ताओं एवं सहायकों से भेंट व चर्चा उनकी शाला में जाकर करना प्रारंभ किया है साथ ही स्थानीय स्कूली कार्यक्रमों में भाग लेना माताओं का उन्मुखीकरण कार्यशाला के प्रति रुझान बढ़ाना अपना मुख्य उद्देश्य लेकर चल रहे हैं जो कि अत्यंत प्रेरणादायक है के लिए राधेश्याम शर्मा जी को राज्य चर्चा पत्र में शामिल किया गया है।श्री शर्मा सेवानिवृत्त से चंद दिनों पहले तक लगभग तीन वर्ष सहायक कार्यक्रम समन्वयक जिला कार्यालय जांजगीर चांपा में अपनी सेवाएं प्रतिनियुक्ति के तहत प्रदान किए हैं इस अवधि में पी एल सी प्रभारियों,स्वीकृति मंच प्रभारी व सदस्यों से सतत संपर्क व गुणवत्ता शिक्षा पर सहयोग सराहनीय रहा है। श्री शर्मा को चर्चा पत्र में शामिल के लिए समस्त अधिकारी कर्मचारियों ने बधाई संप्रेषित के साथ सहयोग दिए है।
0 टिप्पणियाँ