फाइल फोटो-श्री महाप्रभु जगन्नाथ, बलभद्र एवं माता सुभद्रा जी
बिर्रा-महाप्रभु जगन्नाथ जी की वापसी यात्रा 05 जुलाई को निकाली जाएगी। रथ यात्रा की ही तरह वापसी यात्रा में भी सैकड़ों ग्रामीण भक्तों का समागम देखने को मिलेगा। कल दोपहर 2 बजे जगन्नाथ मंदिर से महाप्रभु जगन्नाथ, बलभद्र एवं माता सुभद्रा जी को लाया जाएगा। वापसी रथयात्रा की तैयारी रथयात्रा समिति द्वारा पूरी की जा चुकी है। रथयात्रा कल दोपहर 03 बजे कहार मोहल्ला से प्रारंभ होकर थवाईत मोहल्ला, साहू मोहल्ला, घनवा सागर, दीवान मोहल्ला, ठाकुर देव मोहल्ला होकर बिर्रा बस स्टैंड चौक, भाटापारा से लीलामंडली होते हुए पुनः कहार मोहल्ला में रथयात्रा का समापन होगा।
0 टिप्पणियाँ