मादक पदार्थ गांजा की अवैध तस्करी करने वाले आदतन आरोपी को गिरफ्तार करने में बिर्रा पुलिस को मिली सफलता
(आरोपी के कब्जे से 2 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 25000 रूपये किया गया बरामद)
आरोपी को दिनांक 30.09.22 को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में, आरोपी के विरूद्ध एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत् की गई कार्यवाही,
बिर्रा-दिनांक 30.09.2022 को सूत्रों से खबर प्राप्त हुई कि ग्राम सेमरिया निवासी मनीराम कश्यप अपनी मोटर सायकल में अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर ग्राम सेमरिया से बनडबरा की ओर जा रहा है जिसकी सूचना प्राप्त होने पर बिर्रा पुलिस तत्काल ग्राम बनडभरा के बीच अमरैया जुहली नाला के पास मेन रोड में घेराबंदी किये जहॉ मोटर सायकल में आता हुया एक व्यक्ति मिले जिसका नाम पूछने पर अपना नाम मनीराम कश्यप बताया गया जिसकी गाड़ी की तलाशी लेने पर मोटर सायकल के डिक्की (बैग) में प्लास्टिक थैला में रखे गांजा को बरामद कर उक्त गांजा को गवाहो के समक्ष तौल कराने पर गांजा का वजन 2 किलो 400 ग्राम होना पाया गया है। जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना बिर्रा में अपराध क्र 133/2022 धारा 20(बी) एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबध्द किया गया। आरोपी मनीराम कश्यप उम्र 45 वर्ष निवासी सेमरिया को दिनांक 30.09.22 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक मनीष रात्रे, सउनि रामप्रसाद बघेल,, प्र.आर. रोहित देवांगन, आर. राजेश कौशिक, कार्तिक कंवर, चन्द्रहास लहरे एवं मिरीश साहू का विशेष योगदान रहा।
0 टिप्पणियाँ