Music

BRACKING

Loading...

*गड़बो नवा छत्तीसगढ़ सीजन-डाॅ दुबे*

 


बिर्रा (न्यूज)-भगवान गणेश जी की कृपा से नई सोच नई पहल नई नई नवाचार को सामने लाने वाले गढबो नवा छत्तीसगढ़ विकास खंड प्रभारी डॉ उमेश कुमार दुबे (शिक्षक)ने बताया कि गृह ग्राम बिर्रा विकास खंड बम्हनीडीह जिला जांजगीर चांपा छग दाऊबाबा चौरा घनवापारा के  बच्चे लक्ष्य दीपांशु चन्द्र जितेंद्र सिंह वासुदेव दिगम्बर स्वप्रेरित होकर अपनी पाकिटमनी बचाकर भगवान श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना कर सुबह शाम पूजा अर्चना करते हैं साथ ही बाकी खाली समय में पढ़ाई के साथ-साथ चित्रकारी भी करते हैं।डॉ दुबे ने आगे बताया कि हमेशा नई सोच नई पहल नई नई नवाचार को सामने लाने के लिए त्वरित दूरभाष पर बीआरसीसी बम्हनीडीह एच के बेहार जी ने दुबे को बधाई देते हुए कहा कि यही तो गढबो नवा छत्तीसगढ़ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ