Music

BRACKING

Loading...

MP : युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली:भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने लगाई फांसी, मामला संदिग्ध


 शिवपुरी शहर की कृष्णपुरम कॉलोनी में किराए के कमरे में रहकर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला विवेचना में ले लिया है। रामप्रसाद (20) पुत्र लोकपाल दांगी निवासी ग्राम ब्रह्मथाना थाना बदरवास कक्षा 12वीं के बाद शिवपुरी शहर रहकर भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

कृष्णपुरम कॉलोनी शिवपुरी में किराए के कमरे में तीन अन्य साथी अंकेश दांगी, रामवीर दांगी और उम्मेद दांगी के साथ रहता था। घटना से पहले, दिन में चचेरा भाई दुर्गेश दांगी भी आया था। रात में खाना खाने के बाद दुर्गेश किसी परिचित के घर सोने चला गया। उम्मेद ने दुर्गेश को शुक्रवार की सुबह 4.30 बजे कॉल किया और बताया कि रामप्रसाद ने किचिन में फांसी लगा ली है। सहपाठियों ने बताया कि दो दिन से रामप्रसाद गुमसुम नजर आ रहा था। उस दौरान कागज पर कुछ लिखने की कोशिश कर रहा था। लेकिन पूछने पर छिपा लिया था। पुलिस ने कमरे व किचिन की तलाशी ली है, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। एक साथी ने कहा कि कोई लकड़ा व लड़की झूठा इल्जाम लगा रहे थे, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कौन और किस तरह का इल्जाम लगा रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ