हसौद-राजीव युवा मितान क्लब हसौद द्वारा रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लेते हुए अपने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में संयुक्त नृत्य पर प्रथम पुरस्कार,आदिवासी क्रांतिकारी शहीद गुण्डाधुर जी के जीवन पर आधारित कार्यक्रम पर द्वितीय पुरस्कार तथा बाबासाहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी पर आधारित गीत पर नृत्य में तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष मोहन धिरहे ने किया तथा सफल संचालन चंद्रहास निराला,विकास सोनवानी ने किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जनप्रतिनिधि भागवत धिरहे,भुवन साहू,पूनम खूंटे तथा ग्रामवासी परसराम सोनवानी,किरीतराम सोनवानी, देवचरन रात्रे, शिक्षक सुनील भारद्वाज,साधराम साहू,शिवेंद्र सोनवानी,माखन साहू,गोकुल खूंटे,पीताम्बर साहू,राजू खूंटे,रहीश मोहम्मद,भूपेश खूंटे,विशाल जांगड़े,गुलशन जांगड़े,अजय निराला सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ