Music

BRACKING

Loading...

MP : एसपी कलेक्टर अन्य‎ अधिकारी साइकिल‎ क्लब में हुए शामिल‎:3 घंटे 54 मिनट में 70 किमी दूरी तय‎ कर साइकिलिस्ट पवा डेम पहुंचे‎




शिवपुरी  क्या एक ही दिन में 70 किलोमीटर साइकिल चलाई जा सकती है वह भी 3 घंटे 54 मिनट की अवधि में। यह बेहतरीन पहल खेल विभाग द्वारा शुरू किए गए साइकिलिंग रेस अभियान के अंतर्गत की गई जिसमें अधिकारियों ने एक ही दिन में शिवपुरी से पवा तक की रेस को छुआ। खेल अधिकारी डॉक्टर केके खरे ने बताया कि फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया द्वारा कुछ माह पूर्व में जिले में कई स्थानों पर ओपन जिम स्थापित की गयी। आम नागरिक जिसका भरपूर लाभ ले रहे है। इसी श्रेणी में खेल विभाग द्वारा जिले में साइकल क्लब की स्थापना की गयी।

वर्तमान में इस क्लब में 20 से 25 लोग रजिस्टर है। जिसमें कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के नाम भी शामिल है। 11 सितंबर रविवार को क्लब के सदस्यों द्वारा पुलिस अधीक्षक बंगले से पवा डेम और वहाँ से पुनः पुलिस अधीक्षक बंगले तक कुल 70 किलोमीटर साइकल चलाई।

इन सभी ने यह दूरी 3 घंटे 54 मिनट में पूर्ण की। इस रैली का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को फिटनेस के लिए प्रेरित करना था। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि साइकल चलाना सेहत के लिए अच्छा है, और आप रोजाना इसको दिनचर्या में लाए, ताकि वातावरण प्रदूषण मुक्त रहे और पेट्रोल-डीजल में होने वाले खर्चे भी कम हो सके।

अब ग्वालियर तक 120 किमी की यात्रा तय की जाएगी
खेल अधिकारी डॉक्टर खरे ने यह भी बताया की क्लब मेम्बर द्वारा अगला पड़ाव ग्वालियर होगा जो मध्य प्रदेश राज्य महिला क्रिकेट अकादमी शिवपुरी से मध्य प्रदेश राज्य महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर तक होगी। जिसकी दूरी 120 किलो मीटर है। इस साइकल रैली का उद्देश्य महिला स्पोर्ट्स को बढावा देना होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ