शिवपुरी शहर के पुराने बायपास रोड पर मनियार टोलटैक्स के पास अमेजन कंपनी के ऑफिस के बाहर शराब पी रहे युवकों को टोक दिया। युवकों ने दो भाईयों की मारपीट कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया है। फरियादी दिलीप (30) पुत्र सिर नाम सिंह परिहार निवासी सिंह निवास शिवपुरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 10 सितंबर की सुबह 9.30 बजे अमेजन कंपनी का माल डिलीवर करने अपने ऑफिस गिर्राज पेट्रोल पंप के सामने से बोरों को उठा रहा था।
ऑफिस के बाहर शराब पीने को लेकर टोका तो अरुण ओझा, मनीष ओझा और मुकेश कुशवाह आए और गालियां देने लगे। कहने लगे कि यहां हमारी दादागिरी चलती है। गालियां देने से रोका तो तीनों ने लात घूसों से मारपीट कर दी। बचाने आए छोटे भाई प्रदीप को भी तीनों ने मिलकर पीटा। मारपीट में दोनों भाई घायल हो गए। जाते वक्त जान से मारने की धमकी भी दे गए हैं।
0 टिप्पणियाँ