शिवपुरी रविवार को बाल गृह के बच्चों को सुर वाया की गढ़ी में घुमाया और पिकनिक पार्टी कराई। बच्चों में उत्साह और भरपूर आनंद देखने को मिला। इससे पूर्व जेसीआई शिवपुरी क्वीन बाल गृह के बच्चों के बीच फ्रेंडली गणेश कार्यक्रम का आयोजन भी कर चुकी है। बाल गृह के बच्चों को सुर वाया की गढ़ी में घूमकर आनंद आया और उन्होंने ऐसी इच्छा भी जताई कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम होते रहें।
कार्यक्रम में जलपान, भोजन की भी व्यवस्था जेसीआई शिवपुरी क्वीन द्वारा कराई गई। कार्यक्रम में जेसीआई प्रेसिडेंट शोभा पुरोहित, नीतू गोयल, प्रियंका शर्मा, पूनम पुरोहित, अनुराधा खेमारिया, सुषमा ओझा, उर्मिला शर्मा, प्रिया व्यास, रतना पुरोहित, सारिका रघुवंशी, संगम गुप्ता, मोना गुप्ता, निधि गोयल, रजनी, रश्मि आदि जेसीआई के कई सदस्य उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ