Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : जिले के 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं का किया सम्मान

 


शिवपुरी,  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अंतर्गत शिवपुरी जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची में दर्ज 100 वर्ष से अधिक उम्र के 51 मतदाताओं का सम्मान अलग-अलग स्थलों पर किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने मतदाताओं को फूल माला पहनाकर और शॉल श्रीफल प्रदान करके सम्मानित किया। निर्वाचन आयोग द्वारा हस्ताक्षरित पत्र मतदाताओं को दिया।  जिला स्तरीय सम्मान समारोह में ग्राम कोटा निवासी श्री दीदार सिंह, कृष्णपुरम कॉलोनी निवासी श्रीमती शांतीबाई, बालाजी धर्मकांटा के पास निवासी श्रीमती मीराबाई को एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव प्रसारण द्वारा मतदाताओं से संवाद किया गया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सहित प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भी संबोधित किया। मतदाताओं ने भी अपने अनुभव साझा किए।
सम्मानित होने वाले मतदाताओं में जिले की करैरा विधानसभा क्षेत्र में 22 मतदाता, पोहरी विधानसभा क्षेत्र 03, शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में 08, पिछोर विधानसभा क्षेत्र में 03 एवं कोलारस विधानसभा क्षेत्र में कुल 15 मतदाता शामिल है। 
आयोग के निर्देशानुसार जिन मतदाताओं द्वारा समारोह स्थल पर आने में असमर्थता व्यक्त की गयी उन सभी शतकवीर मतदाताओं को उनके निवास स्थान पर ही शॉल, श्रीफल, पुष्पहार एवं मुख्य निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा जारी किया गया प्रशस्ति पत्र संबंधित मतदाताओं को प्रदाय किया गया। वरिष्ठ मतदाताओं के सम्मान में आयोजित इस समारोह का सीधा प्रसारण विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ