प्रतिकात्मक फोटो
(रात्रि कालीन कार्यक्रम-हमर छत्तीसगढ़ लोक कला मंच दुर्ग द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी)
बिर्रा-हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मां चण्डी की पावन धरा ग्राम पंचायत बिर्रा में 07 अक्तूबर दिन शुक्रवार को विराट दशहरा का आयोजन रखा गया है। जिसमें रात्रि कालीन कार्यक्रम हेतु हमर छत्तीसगढ़ लोक कला मंच दुर्ग द्वारा प्रस्तुति जबरजस्त दी जाएगी।
कार्यक्रम को लेकर समिति के संरक्षक श्री लाल रेवती रमण सिंह जी (राजमहल बिर्रा), अध्यक्ष श्री एकादशिया साहू जी, उपाध्यक्ष मणी कश्यप जी, कार्यकारिणी अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार कश्यप जी, तेरस राम कश्यप (मेट) जी, डारेक्टर श्री नन्दलाल श्रीवास जी सहित ग्राम पंचायत बिर्रा के जनप्रतिनिधिगण एवं समिति के सदस्यगण जुटे हुए हैं। कार्यक्रम का संचालन श्री जितेन्द्र तिवारी, गोवर्धन देवांगन, सम्मे यादव, एवं रमेश साहू (पंच प्रतिनिधि) द्वारा किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ