नव कन्याओं को भोजन कराने के बाद उपासकों एवं श्रद्धालुओं के साथ
बिर्रा-शारदीय नवरात्रि का आज आखिरी यानी नौंवा दिन में माता रानी का पूरे नौ दिन का व्रत रखने वाले भक्तों ने मंगलवार को महानवमी पर कुल देवी की पूजा-अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की। घर, पंडाल व देवी मां के मंदिरो में मां के स्वरूप के रूप में कन्याओं को भोजन कराकर भक्त नवरात्रि पर्व का समापन किए। ग्राम पंचायन बिर्रा दीवान मोहल्ला स्थित दुर्गा मंदिर में नवरात्र समापन पर नौ कन्याओं को भोजन कराया गया। कन्याओं का कुमकुम तिलक लगाकर पूजन किया गया।नौ कन्याओं के पैर छूकर लिया आशीर्वाद
मंगलवार को नवरात्र समापन पर देवी मंदिरों में पूजन हवन के बाद घर-घर कन्याओं को भोजन कराया गया। भक्तों ने कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिए। साथ ही माता रानी के रूप में आई कन्याओं को उपहार भी दिए गए। इस अवसर पर यज्ञाचार्य नवरतन पांडेय ने बताया कि अष्टमी/ नवमी के दिन 9 कन्याओं को भोजन कराने का भी विशेष महत्व है। कन्या पूजन से माता रानी मनवांछित फल प्रदान करती हैं। छोटी-छोटी बच्चियों को मां दुर्गा के स्वरूप समान माना जाता है, इसलिए नवरात्रि में कन्या भोज जरूर कराना चाहिए। इस अवसर पर मुख्य यजमान पार्वती दीपक धीवर, सौंखी लाल पटेल, सोनू यादव,पियूष देव सिंह, प्रतीक प्रताप, चेतन प्रताप, एकांश पटेल, टिंकू केशरवानी,अवि,बजरंग, लक्ष्मीनारायण पटेल,सुरेंद्र पटेल,जीवन पटेल, मनराखन धीवर,बजरंग पटेल,बबलू यादव, सूरज धीवर,ओम प्रकाश ,संतोषी धीवर, कोमिला पटेल, पूजा, ललिता, कमलेश्वरी, खुशबू केशरवानी सहित भारी संख्या में उपासक एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ