स्वच्छता सर्वेक्षण में दोनों शहर अलग-अलग श्रेणी में नंबर वन पर
गृह मंत्री और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इंदौर और दतिया जिले की बड़ौनी नगर पंचायत की जनता को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
गृह मंत्री डॉ.मिश्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की स्वच्छता की परिकल्पना पर मध्यप्रदेश और प्रदेश में इंदौर लगातार खरा उतर रहा है। इंदौर ने एक बार फिर स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना परचम फहराते हुए लगातार छठी बार अव्वल नंबर पर आकर स्वच्छता का सुपर सिक्स लगाया है। इस सफलता का श्रेय इंदौर की संपूर्ण जनता को जाता है। डॉ. मिश्रा ने उनके गृह जिले दतिया के बड़ौनी नगर पंचायत की जनता को भी बधाई और शुभकामनाएँ दी। डॉ.मिश्रा ने बताया कि बड़ौनी नगर पंचायत ने भी एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में सर्वाधिक जन-सहभागिता के लिए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है।
0 टिप्पणियाँ