भारतीय प्रशासनिक सेवा 2021 बैच के 8 प्रशिक्षु अधिकारियों को निर्वाचन सदन मध्यप्रदेश में 14 नवंबर को मास्टर ट्रेनर श्री प्रवास जैन द्वारा लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, निर्वाचनों का संचालन नियम 1961, ईवीएम, वीवीपैट के संचालन की जानकारी दी गई। साथ ही उनकी जिज्ञासाओं और शंकाओं का समाधान किया गया। इससे पहले प्रशिक्षु अधिकारियों ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री अनपुम राजन से मुलाकात की। इस दौरान सीईओ श्री राजन ने सभी प्रशिक्षु अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी जानकारी दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
निर्वाचन सदन सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर श्री जैन ने प्रशिक्षु आयएएस अधिकारियों को जेंडर रेसियो, ईपी रेसियो, नाम जोड़ने, हटाने, स्थान परिवर्तन, वोटर आईडी को आधार से जोड़ने के लिए लगने वाले फॉर्म 6, 6(ख), 7, 8 की जानकारी दी। मतदान के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधा, मतदान केंद्र बनाने के नियम, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कर्तव्य एवं जिम्मेदारियां, निर्वाचन प्रक्रिया, बूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक नामावली सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य बिंदुओं के बारे में भी जानकारी दी गई।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु सहायक कलेक्टर नीमच श्री सृजन वर्मा, शिवपुरी श्री अरविंद कुमार शाह, धार श्री शिवम प्रजापति, विदिशा सुश्री अर्चना कुमारी, बैतूल श्री दिव्यांशु चौधरी, मंडला श्री अर्थ जैन, देवास श्री टी प्रतीक राव और छिंदवाड़ा सुश्री वैशाली जैन सम्मिलित हुईं।
0 टिप्पणियाँ