शिवपुरी, विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शासकीय एक्सीलेंस विद्यालय क्रमांक 01 में छात्र-छात्राओं के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला क्षय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी एड्स डॉ.आशीष व्यास एवं प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव के द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ.व्यास एवं डॉ.संकल्प जैन, मेडिकल आफीसर द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस मौके पर प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव द्वारा डॉ.व्यास एवं डॉ.जैन को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मंच का संचालन शासकीय एक्सीलेंस विद्यालय क्रमांक 01 के शिक्षक डॉ. रतिराम धाकड़ द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक श्रीवास्तव, मेडिकल ऑफिसर डॉ. संकल्प जैन, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.दिनेश अग्रवाल, काउन्सलर, आईसीटीसी अब्दुल सादिक खान एवं समस्त जिला चिकित्सालय का स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित रहा।
कार्यक्रम में जिला क्षय अधिकारी एवं नोडल अधिकारी एड्स डॉ.आशीष व्यास द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को एचआईवी/एड्स के बारे में जानकारी दी गई। एचआईवी और एड्स में अंतर के साथ-साथ एचआईवी होने के चार प्रमुख कारण एवं बचाव के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने कहा कि एड्स की जानकारी ही एड्स का बचाव है जिसके लिये हर युवा वर्ग को शिक्षित एवं जागरूक होना चाहिए। उन्होंने उपस्थित सभी स्टाफ को विश्व एड्स दिवस की थीम समानता का व्यवहार के बारे में भी जानकारी दी गई।
मेडीकल ऑफिसर डॉ.संकल्प जैन द्वारा जानकारी दी गई। जिले में इंजेक्शन से नशा ले रहे (आई.डी.यू) स्मैक का नशा बहुत अधिक मात्रा में ले रहे है। जो एक ही सिरिंज का प्रयोग करने के कारण उन्हें एचआईवी का इन्फेक्शन हो रहा है युवा लोगों में उक्त नशे को रोकने के लिये संकल्प समाजसेवी संस्था शिवपुरी भी कार्य कर रही है। उक्त नशे की लत को खत्म करने के लिये युवाओं को शिक्षित एवं जागरूक करने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे है।
प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव द्वारा छात्र-छात्राओं से कहा कि आज विश्व एड्स दिवस के मौके पर विशेषज्ञों द्वारा जो जानकारी दी गई है वो अपने परिवार के लोगो एवं अन्य दोस्तो के पास इस मैसेज को आगे बढाना है क्योकि एड्स की जानकारी ही उसका बचाव है।
कार्यक्रम के समापन डॉ. रतिराम धाकड, शिक्षक द्वारा उपस्थित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम का आभार प्रकट किया गया।
विश्व एड्स दिवस के अवसर पर शासकीय जिला चिकित्सालय में भी सिविल सर्जन डॉ. रामकुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। डॉ. चौधरी द्वारा एचआईवी/एड्स के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने एचआईवी और एड्स फैलने के चार प्रमुख कारणों को विस्तार से बताया। जैसे असुरक्षित यौन संपर्क, नशे की सुई (संक्रमित सुई) का एक दूसरे में इस्तेमाल, एचआईवी पॉजिटिव मां से उसके गर्भस्थ शिशु को, संक्रमित रक्त का चढाया जाना।
0 टिप्पणियाँ