Music

BRACKING

Loading...

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी वर्ष 2022-23 का प्रचार रथ रवाना

 कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने दिखाई हरी झंडी



शिवपुरी,  
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगा। जिला पंचायत परिसर से कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी ने रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उप संचालक कृषि यू.एस.तोमर, सहायक संचालक कृषि शैलेन्द्र सिंह घुरैया, एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी जिला प्रतिनिधि सुखेन्द्र सिंह चौहान, कॉमन सर्विस सेन्टर के जिला प्रबंधक उमेश शर्मा एवं कृषि विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।
उप संचालक कृषि यू.एस.तोमर ने बताया कि शिवपुरी जिले में गेहूं, चना एवं सरसों की फसलें पटवारी हल्के पर अधिसूचित है एवं जिला स्तर पर मसूर फसल अधिसूचित है। फसल बीमा ऐच्छिक योजना है। ऋणी कृषक बैंक ब्रांच अथवा सहकारी समिति के माध्यम से एवं अऋणी कृषक, ग्राहक सेवा सी.एस.सी. सेन्टर, पोस्ट ऑफिस के माध्यम से फसल बीमा करवा सकते है। फसल बीमा हेतु आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड, बैंक खाता, खसरा-खतौनी, बुवाई प्रमाण-पत्र है। बीमा प्रचार रथ जिले की समस्त तहसील गांव में जाकर किसानों को फसल बीमा के बारे में जानकारी प्रदान करेगा एवं रबी सीजन के लिये बीमा करवाने की अंतिम तारीख 31 दिसम्बर 2022 है। ज्यादा से ज्यादा कृषक बंधु फसल बीमा का लाभ ले

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ