Music

BRACKING

Loading...

सिंहनिवास विस्फोटक सामाग्री में एक नया मम्मला सामने

 शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के सिंह निवास में बीते कुछ दिन पहले विस्फोटक सामाग्री मिली थी अव उस मे एक नया मम्मला सामने आया है तथा नऐ आरोप ने हड़कंप मचा दिया है। 

पूर्व वीडियो

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02ggSeY1H68SK3rcDtsUvd8NuAa9vC54HeJCZLH5x74V1xjxHuSAzRCGcn8m3Vi9PSl&id=100002857168265



सिंह निवास के नवनिर्वाचित सरपंच पति ने पूर्व जनपद अध्यक्ष पारम सिंह रावत पर उन्हें मारने की साजिश का आरोप लगाया है। इस मामले में पूर्व जनपद अध्यक्ष पारम सिंह रावत ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

आज जारी बयान में सिंह निवास की सरपंच पूजा रावत के पति प्रभात रावत ने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह विस्फोटक उसकी हत्या करने के लिए लाए गए थे। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि यह विस्फोटक दिल्ली से शार्प शूटर बुलाकर सुपारी देकर बुलाये गए थे। आरोप लगाते हुए प्रभात ने कहा है कि कुणाल राजावत के जन्मदिन के अवसर पर सिरनाम राजावत के घर के बाहर जो विस्फोटक मिले है आरोपियों को यह अच्छी तरह से पता था कि सिरनाम राजावत से उसके पारिवारिक संबंध है। और वह जन्मदिन में शामिल होने जरूर जाएगा।

इसी के चलते दिल्ली के शार्प शूटर बुलाकर पाराम रावत ने उसकी हत्या की साजिश रची है। प्रभात ने बताया है कि इस चुनाव में उसने पाराम रावत के 30 साल के किले को ध्वस्त करते हुए 1 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल की है जो उस परिवार को नही पच रही। प्रभात ने पुलिस से इस मामले की बारीकी से जांच की मांग की है।



इस मामले में पूर्व जनपद अध्यक्ष ने सभी आरोपो को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि इस मामले से उनका कोई लेना देना नही है। वह खुद ही अपराधी प्रवत्ति का है। हो सकता है कि इस मामले में उसका खुद का ही हाथ हो, चुनाव के समय भी यह जिला बदल हुआ था। यह आरोप सिर्फ चुनावी रंजिश के चलते लगाए जा रहे है। इस मामले में पुलिस सीआईडी,सीबीआई ओर आईवी से भी जांच कराई जाए। मेरा प्रशासन से अनुरोध है कि इस मामले की बारीकी से जांच कर दूध का ढूध ओर पानी का पानी होना चाइये

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ