Music

BRACKING

Loading...

*सेमरिया संकुल में बीईओ पदोन्नत व स्थानांतरित शिक्षकों का हुआ सम्मान समारोह*

 (अतिरिक्त भवन का किया गया लोकार्पण )


(हाई-हायर सेकेण्डरी के बच्चों ने सुमधुर गीतों से किया अतिथि का स्वागत)


बिर्रा न्यूज -शासकीय प्राथमिक पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया विकासखंड बम्हनीडीह में नव पदस्थ बीईओ एमडी दीवान व पदोन्नत एवं स्थानांतरित शिक्षकों का सम्मान विदाई समारोह का आयोजन सेमरिया संकुल के समस्त प्रधान पाठक शिक्षकों ने मिलकर किया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एमडी दीवान विकास खंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वेदराम कश्यप विशिष्ट अतिथि एचके बेहार विकासखंड स्रोत समन्वयक बम्हनीडीह संकुल प्राचार्य सेमरिया तालदेवरी रविंद्र राठौर जिलाध्यक्ष सहायक शिक्षक फेडरेशन जांजगीर चांपा व एसएमसी सदस्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में पुष्प पुष्पाहार श्रीफल कर किया गया।शा आर के के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत व राज्य गीत के साथ अतिथियों का दीपक जांगड़े एकादशिया मांझी संतोष कश्यप पितांबर कश्यप कमलेश गुप्ता रामसाय देवांगन ने तिलक पुष्पगुच्छ पुष्पाहार शाल श्रीफल से स्वागत किया गया।एमडी दीवान विकास खंड शिक्षा अधिकारी बम्हनीडीह व उपस्थित अतिथियों के द्वारा पदोन्नत प्रधान पाठकों का पुष्पगुच्छ पुष्पाहार स्मृति चिन्ह श्रीफल शाल भेंटकर सम्मानित किया गया साथ ही स्थानांतरित होने वाले कर्मचारियों को शाल श्रीफल भेंट कर विदाई दिया गया तत्पश्चात् वरिष्ठ व्याख्याता राजीव लोचन कश्यप का सम्मान शाल श्रीफल से किया गया।विकास खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा सभी पदोन्नत प्रधान पाठकों को नई जिम्मेदारी के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहां कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार हमारे विकासखंड के स्कूलों में गुणवत्ता सुधार एवं शैक्षणिक कसावट के लिए हमेशा चौकन्ना रहे ध्यान रहे समस्त शिक्षक गण अनिवार्य रूप से 9:45 में शाला पहुंचकर प्रार्थना सभा कर 4:00 बजे तक अध्यापन कार्य में संलग्न रहे शालाओं में गुणवत्ता सुधार एवं शैक्षणिक कसावट के लिए विशेषकर शैक्षणिक समन्वयक हमेशा तैयार निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।शासन द्वारा प्रत्येक स्कूलों को विभिन्न मदों में राशि मिल रही है संस्था प्रभारी द्वारा प्राप्त राशियों का उपयोग उसी मद में करते हुए एक बेहतर शैक्षणिक वातावरण की निर्माण करें। शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष वेद राम कश्यप व विकासखंड स्रोत समन्वयक एचके बेहार ने कहा कि शिक्षकों की एकजुटता

ही गुणवत्ता सुधार के लिए संजीवनी का कार्य करता है जो यहां सेमरिया संकुल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का कम समय पर सम्मान समारोह व अतिरिक्त भवन का लोकार्पण कार्यक्रम किया गया इसके लिए संकुल परिवार बधाई के प्रात्र है।कार्यक्रम का संचालन संचालन सीएसी विश्वनाथ कश्यप व आभार प्रदर्शन प्राचार्य रमेश मेहरा ने किया।उक्त कार्यक्रम में जिला मीडिया प्रभारी डॉ उमेश दुबे जिला मिशन समग्र शिक्षा जांजगीर

चांपा का भी सम्मान किया गया।सीएससी माखन राठौर मोहन यादव ललित मनहर नवधा चंद्रा पोथीराम कश्यप राजेश कश्यप के साथ सैकड़ों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं पालक उपस्थित रहे।

*अतिरिक्त भवन का किया गया लोकार्पण* 

समग्र शिक्षा द्वारा प्रदत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सेमरिया अतिरिक्त भवन का विकास खंड शिक्षा अधिकारी एमडी दीवान जी के द्वारा लोकार्पण किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ