Music

BRACKING

Loading...

न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश



शिवपुरी,  
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अर्चना सिंह के मार्गदर्शन में आज गुरुवार को ग्राम पंचायत कालोथरा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित लोगों को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रूपम तोमर ने पर्यावरण संवर्धन एवं संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत लोगों को पर्यावरण के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की एवं स्वयं वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा अधिक से अधिक संख्या में वृक्ष लगाए जाने हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिकारों के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेंद्र कुमार ने महिला एवं बाल सुरक्षा इकाई, मध्य प्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकार योजना, मध्यस्थता योजना, लोक अदालत योजना, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकारों आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन कपिल धाकड़ पीएलबी ने किया। इस अवसर पर पंचायत समन्वय अधिकारी श्याम लाल गौतम, सरपंच श्रीमती रामश्री आदिवासी, पंचायत सचिव भगवान लाल रोजगार सहायक सुनील धाकड़ सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ