शिवपुरी जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन के निर्देशन में जिला चिकित्सालय शिवपुरी के चिकित्सक दल द्वारा बडौदी स्थित सर्किल जेल पहुंचकर आज जेल में परिरुद्ध समस्त पुरुष एवं महिला बंदियों का सम्पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर जांच एवं परीक्षण किया गया तथा उपचार दिया गया।
जेल अधीक्षक रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि चिकित्सक दल में डॉ.सुधीर गोयल, टी.बी. रोग, डॉ योगेन्द्र रघुवंशी मानसिक रोग डॉ दीप्ति चतुर्वेदी, सर्जिकल, डॉ वृन्दा चक्रवर्ती, स्त्री रोग तथा हरिओम श्रीवास्तव नेत्र रोग विशेषज्ञ सम्मिलित थे।
जेल चिकित्सक डॉ.जलज शर्मा, सहायक जेल अधीक्षक सुश्री शिल्पा छत्तर एवं जेल स्टाफ द्वारा शिविर आयोजन में सहायता की गई। शिविर में लगभग 250 बंदियों की जांच एवं परीक्षण किया गया। उक्त चिकित्सक दल के अतिरिक्त टी.बी. जांच दल तथा एच.आई.वी जांच दल ने भी जेल पर उपस्थित होकर टी.बी. की जांच एवं एच.आई.वी. जांच संपादित की गई। टी.बी. जांच दल में जिला टी.बी. अस्पताल के इंद्र कुमार गुप्ता, रिजवान अहमद कुरैशी तथा लीलावती सम्मिलित थे। इसी प्रकार एच.आई.वी. एड्स जांच दल में जिला अस्पताल के सादिक खान तथा ब्रजेश कुशवाह सम्मिलित थे। टी.बी. जांच दल द्वारा 10 बंदियों तथा एच.आई.वी. जांच दल द्वारा 50 बंदियों के सेम्पल संकलित किये गये।
0 टिप्पणियाँ