शिवपुरी, नरवर विकासखंड के अंतर्गत शिक्षकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण के समापन अवसर पर गत दिवस डीपीसी अशोक त्रिपाठी के द्वारा नरवर में प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर टीचरों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक शिक्षा छात्र के भविष्य निर्माण का महत्वपूर्ण सोपान है। प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता महत्वपूर्ण होती है। तभी छात्र आगे की कक्षाओं तक पहुंच पाता है और अच्छा प्रदर्शन कर पाते हैं। उन्होंने नवनियुक्त शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि वह ऊर्जावान हैं और इस क्षेत्र में आये हैं। अपने कर्तव्य का ईमानदारी से निर्वहन करें। पूरे मनोयोग से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें। प्रशिक्षण के समापन अवसर पर प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले शिक्षकों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर बीआरसीसी प्रदीप अवस्थी, प्रशिक्षण प्रभारी राजेश कुशवाहा, सीएजी प्रदीप राजपूत एवं राकेश जाटव आदि उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ