शिवपुरी, पोहरी विकासखंड के सहरिया आदिवासी ग्राम अहेरा में हरियाली अमावस्या के अवसर पर उद्यानिकी विभाग द्वारा पौधों का वितरण किया गया। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने गांव में भ्रमण के दौरान भी उद्यानिकी विभाग को निर्देश दिए थे। ग्रामीणों को ऐसे पौधे दिए जाएं जो इनके लिए लाभदाई हों।
उद्यानिकी विभाग के सहायक संचालक एसएस कुशवाह ने बताया कि गत दिवस उद्यानिकी विभाग की टीम ने अहेरा गांव पहुंचकर सहरिया परिवारों से चर्चा की और 250 पौधे मुनगा, 100 पौधे जामुन के प्रदान किए। ग्रामीण हितग्राहियों को 350 पौधे निशुल्क उपलब्ध कराकर पौधारोपण कराया गया। आत्मा परियोजना के अंतर्गत फल पौधरोपण का प्रशिक्षण भी दिया गया। इसमें लगभग 70 महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ