शिवपुरी जिले के युवा अब स्वयं का रोजगार स्थापित कर अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहे है। इसके लिए केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं से उन्हें बेहद सहायता प्राप्त हो रही है। इसका ही एक उदाहरण है अभिषेक महाजन जिन्होंने पीएमईजीपी योजना के तहत 30 लाख रूपए का ऋण लेकर वायर नेटिंग व्यवसाय के मालिक बने है और अन्य लोगों को भी रोजगार दे रहे है।
अभिषेक महाजन बताते है कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के कारण अब वे श्री बांके बिहारी इंडस्ट्रीज के फाउंडर है। उन्हें पीएमईजीपी स्कीम के तहत सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 30 लाख रूपए की राशि का ऋण मिला है। इस राशि से मेरे द्वारा वायर नेटिंग का कार्य किया जाएगा। वायर नेटिंग के कार्य में सटर, जाली, वायर, तार आदि निर्माण का कार्य किया जाता है। इससे वे और अन्य स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदाय कर रहे है। इसके लिए वे मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का सहृदय से धन्यवाद देते है।
0 टिप्पणियाँ