शिवपुरी, विधानसभा 26 पिछोर के मतदाताओं को निर्वाचन से संबंधित जानकारी एवं अपने मताधिकार के प्रयोग करने की जानकारी दिए जाने हेतु तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शिव शंकर गुर्जर द्वारा प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
तहसीलदार शिवशंकर सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र 26 पिछोर के आने वाले समस्त मतदान केंद्रों में नवीन एवं युवा मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम शामिल करने एवं अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से 3 अगस्त से 31 अगस्त के मध्य प्रचार-प्रसार किया जाना है।
इसके लिए प्रचार वाहन के साथ-साथ प्रभारी एवं गाइड को भी इसके के साथ लगाया गया है। जो रूट चार्ट के माध्यम से ग्रामों में वाहन द्वारा प्रचार प्रसार करेंगे इसके साथ ही प्रचार रथ के साथ-साथ प्रत्येक गांव के सचिव, रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता आदि को इस कार्यक्रम में सहयोग हेतु शामिल किया गया है, जो रूट चार्ट के माध्यम से अपनी पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित रहकर के इस कार्य में सहयोग करेंगे।
इस मौके पर वरिष्ठ अभिभाषक अमृतलाल लोधी, अक्षय भट्ट, पुष्पेंद्र बुंदेला, हरिदास त्रिपाठी, नीरज व्यास, प्रमोद त्रिपाठी सहित युवा मतदाता एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ