Music

BRACKING

Loading...

प्रेम और भाईचारे के साथ-साथ नशा व जुआ से दूर रहने का दिया संदेश- महामंडलेश्वर महाराज

करैरा ब्लॉक में समरसता के लिए निकाली जा रही स्नेह यात्रा




शिवपुरी,   
जिले के करैरा विकासखंड में मप्र जन अभियान परिषद व मध्य प्रदेश शासन के निर्देशन में 16 अगस्त से 26 अगस्त तक 11 दिवसीय स्नेह यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा आज सिरसौना ग्राम से शुरू हुई।
श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर महाराज पुरुषोत्तम महाराज जी का जनपद सीईओ ब्रह्मेद गुप्ता द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उसके बाद यात्रा प्रारंभ हुई। यात्रा का पहला ग्राम सिरसौना, बडोरा, रहरगंवा जुझाई तथा नया अमोला पहुंची, नया अमोला में भंजन संकीर्तन तथा जन संवाद हुआ।
महाराज जी ने जन संवाद में बताया कि हमें ऊंच नीच, भेदभाव खत्म करना है तभी हम देश का विकास कर सकेंगे और भारत को विश्व गुरु बना सकते हैं। उसके बाद नया अमोला पर दोपहर का भोजन हुआ, फिर दोपहर के सत्र के बाद कलोथरा से यात्रा शुरू हुई। उसके बाद सिल्लारपुर, वनगवां, खैराघाट व अंत में डुमघना में यात्रा पहुंची। डुमघना आदिवासी बस्ती में जन संवाद किया गया। महाराज ने आपसी भाई चारा और प्रेम से रहने का संदेश दिया और साथ ही लोगों से शराब व जुआ से दूर रहने की अपील भी की है। उसके बाद उपस्थित सभी लोगों को खिचड़ी का प्रसाद बांटा गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय कथा वाचक अजय शंकर भार्गव, जिला समन्वयक डॉ रीना शर्मा, जनपद सीईओ ब्रह्मेद गुप्ता, विकासखंड समन्वयक उपेंद्र दुबे, अभिलाषा शर्मा, महेश परिहार, योगपीठ से डॉ. वेदप्रकाश भार्गव, परामर्शदाता रवि भार्गव, दुर्ग सिंह लोधी, उपदेश बोहरे, पूजा शर्मा, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि ब्रजेश लोधी, जनेद्र योगी, उमेश भार्गव, रोहित तिवारी तथा प्रस्फुटन समिति सदस्य जगदीश जाटव, राकेश लोधी, अनिल लोधी, मनोज जाटव, संतोष लोधी, सुरेन्द्र सेन, सपना लोधी, नितेंद्र लोधी जन सेवा मित्र सहित ग्रामों के सरपंच व सचिव तथा ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ