Music

BRACKING

Loading...

संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा के पोहरी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

 


शिवपुरी, अभी पूरे प्रदेश में संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा 5 रूट से होते हुए सागर पहुंचेगी। यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया जा रहा है। संत शिरोमणि रविदास समरसता यात्रा ने आज पोहरी के बैराड़ में प्रवेश किया। जहां लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा, जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। समरसता यात्रा में हरिद्वार से आई साध्वी रंजना दीदी के साथ मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष प्रहलाद भारती, कौशल विकास निगम के उपाध्यक्ष नरेंद्र बिरथरे भी साथ थे।
इस मौके पर मध्यप्रदेश बांस शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया, जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल, सोनू बिरथरे, महामंत्री पृथ्वीराज सिंह जादौन, रामकली चौधरी, कुसुम लखन, वीर सिंह, अवतार गुर्जर, नगर परिषद अध्यक्ष मालती लक्ष्मण सिंह रावत, उपाध्यक्ष सेवा तोलाराम यादव, सभी पार्षदगण एसडीएम पोहरी शिवदयाल धाकड़, तहसीलदार बैराड़ संतोष धाकड़, जनपद उपाध्यक्ष मुन्नालाल रावत उपस्थित रहे। विक्की मंगल मंडल अध्यक्ष द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया एवं तुलाराम यादव द्वारा एक गीत के माध्यम से आभार प्रदर्शन किया।
 संत शिरोमणि का सागर में मंदिर निर्माण करवाया जा रहा है एवं इस रथ यात्रा के माध्यम से संत शिरोमणि की चरण पादुकाओं का पूजन पोहरी विधानसभा के ग्राम खादी, बसई, बोरदा, गणेश खेड़ा, ककरहवा, गोवर्धन, गिरवानी, श्रीपुरा, खराई डावर,  बोराणा और टोडा में ग्रामवासियों द्वारा कलश पूजन के साथ संत शिरोमणि की पुष्प अर्पित किए। बैराड़ नगर में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। जनसभा में समरसता एकता व अखंडता पर संत शिरोमणि के दोहे सुनाकर विस्तृत प्रकाश डाला गया।
मंत्री गणों एवं साध्वी रंजना द्वारा छुआछूत को छोड़कर जात पात को छोड़कर कहा कि जात पात पूछे नहीं कोई, हरि को भजे सो हरि का होई। इस प्रकार प्रकाश डालते हुए संत शिरोमणि के जय- जयकार के नारों के साथ यात्रा चल रही थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ