चौथे दिन स्नेह यात्रा का नरवर में हुआ भव्य स्वागत
नरवर में जबरदास महाराज, बालक दास महाराज, मुबारकपुर हनुमान के संत आदि का शॉल श्रीफल द्वारा सम्मान किया गया। नरवर विकासखंड की समाजसेवी संस्थाएं जिनमें साहस युवक मंडल नरवर के अध्यक्ष राकेश लक्षकार, ठाकुर सनमान सिंह समाजसेवी संस्था के राजू परिहार, शौर्य समाज सेवी संस्था के संदीप अध्वर्यु, प्रस्फुटन समिति बिलोनी के अध्यक्ष लोकेंद्र शर्मा परामर्शदाता सचिन शर्मा, पवन भार्गव, बीएसडब्ल्यू के छात्र संजय परिहार, बीरू बाथम, रामनगर समिति के धीरज सिंह, छतरी के जनक सिंह, नरौआ के छोटू रावत, संदीप रावत, नरवर से सचिन शर्मा बरखाडी से सरोज कुशवाहा, नानकपुर के होतम रावत, कैलाश बघेल, भीमपुर के कमल किशोर रावत, एवं भीमपुर सरपंच नारायण सिंह बघेल, नरौआ सरपंच गीता जगराम प्रजापति, रामनगर की सरपंच रामलली कुशवाहा एवं सभी सचिव तथा ग्राम वासियों का इस स्नेह यात्रा के दौरान काफी सहयोग रहा। यात्रा का जगह—जगह स्वागत किया गया। इस यात्रा में चल रहे संत पुरुषोत्तम दास महाराज द्वारा सभी वंचित वर्ग की बस्तियों में पैदल भ्रमण किया गया और सभी को समरसता एवं स्नेह का संदेश दिया।

0 टिप्पणियाँ