शिवपुरी, विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत राजनैतिक दलों अथवा जनप्रतिनिधियों से प्राप्त मतदान केंद्रों के परिवर्तन प्रस्तावों के संबंध में बैठक जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में 22 सितंबर को सायं 4 बजे आयोजित की जाएगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी जे.पी.गुप्ता ने बताया कि
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि स्वयं अथवा अपने प्रतिनिधि को बैठक में उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्रो के युक्तियुक्तकरण के संबंध में निर्धारित समय-सीमा के पश्चात् इस कार्यालय को राजनैतिक दलों / जन प्रतिनिधियों के माध्यम से मतदान केंद्रो के परिवर्तन प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए, यदि आयोग द्वारा मतदान केंद्रो के प्रस्ताव भेजने की अनुमति दी जाती है, तो इन प्रस्तावों पर चर्चा उपरांत वरिष्ठ कार्यालय को भेजा जायेगा।

0 टिप्पणियाँ