Music

BRACKING

Loading...

राजभाषा हिन्दी पर विचार और कवि गोष्ठी का आयोजन

 रविवार, दोपहर 3 बजे दुर्गा मठ पर



शिवपुरी। मध्य प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन और सिंघल फाउंडेशन ने  
हिन्दी पखवाड़े के अंतर्गत राजभाषा हिन्दी पर एक विचार गोष्ठी और कवि गोष्ठी का आयोजन किया है। रविवार को दोपहर तीन बजे से स्थानीय दुर्गा मठ में आयोजित इस कार्यक्रम में पहले राजभाषा हिन्दी पर विद्वान वक्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे। उसके उपरांत कवि गोष्ठी होगी, जिसमें आयोजन में शामिल सभी साहित्यकार और कवि अपनी श्रेष्ठ रचनाओं का पाठ करेंगे।

मध्य प्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मेलन के जिला अध्यक्ष कवि—गीतकार विनय प्रकाश जैन 'नीरव' और सिंघल फाउंडेशन के सचिव शायर—व्यंग्यकार महेन्द्र अग्रवाल ने जिले के सभी साहित्यकारों और हिन्दी प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे कार्यक्रम में सम्मिलित होकर, आयोजन को सफल बनाएं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ