इसी क्रम में बुधवार को विकास रथ व्दारा पिछोर एवं पोहरी विकासखण्ड क्षेत्र के गांव बदरवास, सलैया, दबियागोविंद, पहाड़मुहर, देवगढ़, ठगोसा, गोंदरी, ककरई एवं देवपुर का भ्रमण कर, एलईडी के माध्यम से शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। इन गांवों के भ्रमण दौरान विकास रथ व्दारा म.प्र. तब और अब, मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण, लाडली बहना सेना, कृषि सिंचाई स्व सहायता समूह, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में भी प्रदर्शित की गई। साथ ही जिले के विकास पर आधारित फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।
.jpeg)
0 टिप्पणियाँ