Music

BRACKING

Loading...

घर-घर पहुंच कर बीएलओ करेंगे मतदाताओं का सत्यापन- एसडीएम पिछोर



शिवपुरी,  जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में पिछोर विधानसभा क्षेत्र 26 में समस्त बीएलओ तथा सुपरवाइजरों की निर्वाचन सम्बन्धी एक महत्वपूर्ण बैठक सरस्वती शिशु मंदिर पिछोर में अनुविभागीय दंडाधिकारी राजीव समाधिया द्वारा ली गई। जिसमें पिछोर तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी शिव शंकर सिंह गुर्जर, नायब तहसीलदार निशिकांत जैन, निर्वाचन सुपरवाइजर हरिदास त्रिपाठी सहित समस्त बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित थे।
बैठक के दौरान एसडीएम राजीव समाधिया द्वारा बताया गया कि विधानसभा क्षेत्र 26 पिछोर में मतदाताओ का सत्यापन करने के लिए आज बीएलओ द्वारा मतदाताओं के नामों का सत्यापन करेंगे तथा मतदाता सूची के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची पूरी तरह से शुद्ध हो इसके लिए सभी बीएलओ इसका सत्यापन घर-घर जाकर करेंगे।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 का कार्य चल रहा है जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र के पिछोर/खनियाधाना के सभी ग्रामों में बीएलओ द्वारा 11 दिन तक घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन का कार्य किया जाएगा। सत्यापन की शुरुआत आज से ही प्रारंभ होकर 30 सितंबर तक निरंतर चलेगी। इस दौरान बीएलओ द्वारा बीएलओ एप के माध्यम से प्रत्येक मतदाता का उसके घर-घर जाकर सत्यापन करेंगे तथा मृत मतदाता और दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाताओं की जांच की जाएगी। जांच के दौरान यदि कोई मतदाता मृत या गलत पाया जाता है तो मतदाता सूची से उसका नाम काट दिया जायेगा।

4 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र 26 पिछोर के सभी मतदान केन्द्रों पर होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
एसडीएम द्वारा बताया गया कि मतदाता सूचियां के द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 4 अक्टूबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा इस दौरान विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची का वाचन किया जाएगा। जिसमें सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहेंगे तथा मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलो के जन प्रतिनिधियों की बैठक के माध्यम से मतदाता सूची के संबंध में जानकारी दी जायेगी। 
समाचार क्रमांक 140/2023       ---00--

बीएलओ घर-घर जाकर करें मतदाताओं का सत्यापन - संभागायुक्त 
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा
शिवपुरी, 20 सितंबर 2023/
ग्वालियर संभाग आयुक्त दीपक सिंह बुधवार को शिवपुरी जिले के भ्रमण पर रहे। उन्होंने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समस्त विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निग अधिकारियों के साथ बैठक की और मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की। अभी 20 सितंबर से अभियान शुरू हो गया है सभी आरओ अपने क्षेत्र के बीएलओ को निर्देशित करें। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी भी उपस्थित रहे। 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 47000 से अधिक नवीन मतदाता जोड़े गए हैं। वर्तमान में जिले में 1289847 कुल मतदाता है। संभाग आयुक्त ने निर्देश दिए हैं मतदाता सूची में कोई भी मतदाता का नाम ना छूटे। इसका अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाना है। विशेष कर जहां सर्वाधिक संशोधन और विलोपन के फार्म प्राप्त हुए हैं उन पर विशेष ध्यान दें। बैठक में 80 वर्ष और दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गयी।
संभाग आयुक्त ने स्वीप गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि अभियान चलाकर ऐसे क्षेत्र जहां मतदान का प्रतिशत बहुत कम रहा है वहां लोगों को जागरूक करें। जिन मतदाताओं के वोटर कार्ड उन्हें डाक के माध्यम से नहीं मिले हैं विशेष कर युवा मतदाताओं को ई-इपिक डाउनलोड करायें। बैठक में मतदान केंद्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा की गई। इसके अलावा मतदान दल के प्रशिक्षण के संबंध में भी निर्देश दिए हैं। चरणवार मतदान दलों का प्रशिक्षण सही ढंग से होना चाहिए ताकि मतदान और मतगणना के समय त्रुटि न हो। उसके साथ ही सेक्टर अधिकारियों का भी प्रशिक्षण रखें जिससे वह अपने मतदान केंद्रों पर बेहतरीन मॉनिटरिंग कर पाएंगे।

राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित
संभाग आयुक्त ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की और मतदाता सूची पुनरीक्षण के संबंध में सभी के सुझाव भी लिए एवं सभी व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ