शिवपुरी, आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में नागरिकों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘‘स्वीप’’ चलाए जा रहे है।
इसी क्रम में आज कलापथक दल के प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव द्वारा जनपद बैराड़ की ग्राम पंचायत रसेरा में ग्रामीणों को अपने मताधिकार के उपयोग के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के प्रति जागरूक किया गया।
प्रमुख कलाकार विनोद श्रीवास्तव ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। ग्रामीण भी इन कार्यक्रमों में रूचि दिखा रहें और बढ़-चढ़कर जागरूकता अभियान में शामिल हो रहे है। उन्होंने कहा कि सभी गांव के लोग मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। हमारा एक मत प्रदेश और देश का भविष्य तय करता है। इस मौके पर सभी को मताधिकार के उपयोग की शपथ भी दिलाई गई।

0 टिप्पणियाँ