आंख में पट्टी बांधकर मटका फोड़ने वाले प्रथम विजेता सोमेश पटेल
बिर्रा-हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम पंचायत बिर्रा दीवान मोहल्ला में जय बजरंग दल बिर्रा द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी धूम-धाम से मनाया गया। श्री कृष्ण ने अपनी बाल लीलाओं में माखन चुराते हुए मटकी तोड़ी थी, उसी प्रकार बच्चों, युवाओं द्वारा मटकी तोड़ने पर जो सर्व प्रथम मटकी फोड़े उनको समिति द्वारा ईनाम दिया गया।
मटका फोड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा फीता काटकर करते हुएकार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजमहल बिर्रा से विजय बहादुर सिंह, चेतन प्रताप सिंह, प्रतीक प्रताप सिंह, कृष्णपाल सिंह (थाना प्रभारी बिर्रा), विशिष्ट अतिथि के रूप में बम्हनीडीह ब्लाक मीडिया प्रभारी पं. जितेन्द्र तिवारी, दिलीप पांडेय थे। कार्यक्रम का संचालन दिलीप पांडेय, जितेन्द्र तिवारी, एकांश पटेल द्वारा किया गया। सर्वप्रथम नीचे बीस कदम पर रखे गये मटका फोड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथियों द्वारा फीता काट कर और बालकृष्ण की पूजा अर्चना कर किया गया। जिसमें प्रथम विजेता सोमेश पटेल (सोनू) को आदित्य मोबाइल सेंटर के संचालक लक्ष्मी आदित्य की ओर से 1001 रु. प्रदान किया गया।
मलखंभ मटका फोड़ के विजेता ओम प्रकाश धीवर को पुरस्कृत करते हुए बिर्रा थाना प्रभारी कीवहीं मलखंभ मटका फोड़ प्रतियोगिता में बीस फीट ऊंची रखी गई मटकी को ओम प्रकाश धीवर ने लक्ष्य तक पहुंच कर प्रथम विजेता बना। जिन्हें स्व. पं. धोधी प्रसाद पांडेय की स्मृति में उनके सुपुत्र दिलीप पांडेय द्वारा 2001 रू.व कृष्णपाल सिंह (थाना प्रभारी बिर्रा) द्वारा 500 रु दिया गया। दोनों विजेताओं को सीमा श्रृंगार सदन की ओर से शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सौंखी लाल पटेल, सुभाष यादव (प्रखंड संयोजक बजरंग दल), टिंकू केशरवानी, सौरभ पाल, शुभम केशरवानी, समीर, मनीष, राज केशरवानी, संजय पटेल, ओमप्रकाश धीवर, बबलू यादव, बजरंग केशरवानी, महेंद्र साहू, अमन कहार, रोशन सिदार, बजरंग पटेल, कृष्णा धीवर, खोरवा पटेल, सुरेंद्र पटेल, मनराखन धीवर, कैलाश नाथ महापात्र, जगराम पटेल,दिनेश थवाईत सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।



0 टिप्पणियाँ