Music

BRACKING

Loading...

जनसुनवाई में प्राप्त हुए 128 आवेदन



शिवपुरी,    प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए। साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम के दौरान जिले भर से आए 128 आवेदकों की समस्याएं सुनी गई।
इस मौके पर कलेक्टर ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये तथा सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में अतिक्रमण हटाने, नियुक्ति दिलाने, पेंशन प्रकरण, आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, ऋण दिलाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये। इस मौके पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, अपर कलेक्टर दिनेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर उमेश चंद्र कौरव एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ