Music

BRACKING

Loading...

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने दिया संदेश




शिवपुरी,   
अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। केंद्रीय संचार एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाघ दिवस के अवसर माधव नेशनल पार्क की दिन प्रतिदिन हो रही उन्नति पर शिवपुरी वासियों और समस्त पर्यावरण प्रेमियों के लिए संदेश देते हुए शुभकामनाएं दी।
केंद्रीय संचार एवं पूर्वाेत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई कि माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी, में बाघों के पुनरुत्पादन परियोजना एक शानदार सफलता साबित हुई है। मार्च, 2023 में पार्क में तीन बाघों को लाया गया था। 1.5 वर्षों की अवधि में माधव राष्ट्रीय उद्यान (एमएनपी) को पूर्ण विकसित टाइगर रिजर्व में बदलने की महत्वपूर्ण प्रक्रिया पहले से ही चल रही है। उन्होंने माधव राष्ट्रीय उद्यान के समर्पित कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि आपके अथक प्रयास और अटूट प्रतिबद्धता इस परियोजना की सफलता में सहायक रहे है और मुझे विश्वास है कि इस परियोजना की सफलता इस क्षेत्र में एक संपूर्ण वन्यजीव और पर्यटन पारिस्थितिकी तंत्र के विकास में सहायक होगी, जो अधिक से अधिक रोजगार के अवसर और आर्थिक विकास सुनिश्चित करेगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में मध्य प्रदेश ने खुद को टाइगर स्टेट के रूप में सफलतापूर्वक स्थापित किया है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि वन्यजीव संरक्षण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और इन राजसी जीवों की रक्षा में हमारी निरंतर विरासत को रेखांकित करती है। आइए हम सब मिलकर अपने प्रयासों में जुनूनी बने रहें। उन्होंने पार्क की निरंतर सफलता और समृद्धि तथा इसके समृद्ध पारिस्थितिकी तंत्र में योगदान देने वाले सभी लोगों के लिए शुभकामनाएं भी दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ