Music

BRACKING

Loading...

MP NEWS : सोशल मीडिया पर भगवान राम पर अमर्यादित टिप्पणी करने बाल व्यक्ति गिरफ्तार

>भगवन राम पर टिप्पड़ी करने पर प्रशासन शसक्त 

>आगे से ना करे इस प्रकार की कोई पोस्ट हिंदू संगठनों की अपील  

जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश -शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना अंतर्गत ग्राम बामोरकला का निवासी कल्याण पुत्र पप्पू जाटव भगवन राम सीता के ऊपर 31/08/2024 को सोशल मीडिया पर आमर्यादित पोस्ट डाल दी, सूचना अनुसार प्रशासन के संज्ञान में आया प्रशासन ने तुरंत एफआईआर 160/24 दर्ज कर आरोपी को तलाशना स्टार्ट कर  दिया आज 18 दिन बाद रन्नौद पुलिस को सूचना मिली की आरोपी रन्नौद बस स्टैंड के पास घूम रहा जानकारी मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया , प्रशासनिक कार्यवाही जारी _____


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ