ग्राम पंचायत परिसर में मितानिनों का हुआ सम्मान,
बिर्रा-मितानिन दिवस पर आज संध्यापूर्व ग्राम पंचायत परिसर में मितानिनों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित मितानिन बहनों को शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया। सम्मानित मितानिनों में पूर्णिमा कश्यप, जाम बाई साहू, चंद्रवती जायसवाल, मीना कश्यप, गंगा कश्यप, विमला चौहान, हेमंती धीवर, संतोषी कश्यप बुधियारिन, निर्मला श्रीवास, उर्मिला साहू, रमा कर्ष, गीता कश्यप, सावित्री केवट, सिया साहू, शांति धीवर, रेखा पटेल उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोहित पटेल,
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोहित पटेल (सचिव ग्राम पंचायत बिर्रा) ने अपने उद्बोधन में कहा कि गांव में मितानिनों की महत्वपूर्ण भूमिका है और हमें खुशी है कि हमारे क्षेत्र की मंशा के अनुरूप वे अपना कार्य अच्छे से निभा रहीं हैं। इसी तरह शिक्षक सुरेश कर्ष एवं एकादशिया साहू ने बताया कि मितानिन बहनें समाज व स्वास्थ्य को लेकर हमेशा सजग व तत्पर रहकर अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यरत रहती हैं। मितानिन बहनों का यह योगदान समाज व प्रदेश के लिए अमूल्य है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है। मितानिनों का यह योगदान समाज को एक दिशा देती है।
कार्यक्रम में उपस्थित मितानिन,मितानिन सम्मान समारोह में एकादशिया साहू (जनपद पंचायत प्रतिनिधि), शिक्षक सुरेश कर्ष, पंच रति बाई यादव, एकांश पटेल, परसू राम पटेल, बूंदराम यादव सहित लोग उपस्थित रहे।।।
0 टिप्पणियाँ