Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : पत्नी से हुआ झगड़ा पति ने ससुराल में खाली जहरीली दवा

शिवपुरी: जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने बाले ग्राम मुहासा में पति ने इल्ली मारने की दबा खा ली. जिसके बाद युवक की खनियांधाना के अस्पताल में भर्ती कराया परन्तु आराम ना पड़ने पर युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं. फिलाल युवक का ईलाज जिला अस्पताल में  जारी हैं.

मिली जानकारी अनुसार हम आप को बता दे कि रामबाबू के बेटा बंटी केबट ने जानकारी देते हुऐ बताया कि  मेरे पिता रामबाबू केबट उम्र 45 साल का मां से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इसके बाद पिता ने ससुराल में जा कर  इल्ली मारने की दबा खाली. जिसके बाद पिता को खनियांधाना के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहाँ से पिता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहाँ युवक का उपचार जारी हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ