Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : FIR निरस्ती के नाम 80 हजार की धोखाधड़ी : पूर्व गृहमंत्री और एसपी का पीए बताकर की ठगी, एसपी से शिकायत

 एफआईआर निरस्ती के नाम 80 हजार की धोखाधड़ी : पूर्व गृहमंत्री और एसपी का पीए बताकर की ठगी, एसपी से शिकायत  

शिवपुरी जिले रन्नौद थाना क्षेत्र के लगदा गांव में एक ग्रामीण के खिलाफ हुई एफआईआर को निरस्त करवाने के नाम 80 हजार की ठगी दो लोगों के द्वारा एसपी और पूर्व गृह मंत्री का पीए बताकर कर ली गई। पीड़ित और उसकी मां ने इसकी शिकायत आज एसपी ऑफिस में पहुंचकर दर्ज कराई हैं। 

लगदा गांव के के रहने वाले देवेन्द्र लोधी ने बताया कि 2 नवंबर को गांव में जुगराज सिंह परिहार के साथ झगड़ा हो गया था। इस पर रन्नौद पुलिस ने उसके व् उसके भाई रामनिवास लोधी के खिलाफ एसीएसटी एक्ट और मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। 3 नवंबर दोज को मुंगावली का रहने वाला उनका रिश्तेदार प्रतिपाल लोधी आये थे। उन्होंने दतिया के रहने वाले धनपाल लोधी के वारे में बताते हुए कहा था उनके पास ऐसे आदमी हैं। जो इस एफआईआर को खत्म करा देंगे। केस बचने के लिए सहमति दे दी गई थी। 

 देवेन्द्र लोधी ने बताया 5 नवंबर को उसके रिश्तेदार प्रतिपाल के साथ पुनः दो लोग लगदा गांव आये थे। जिन्होंने अपना नाम धनपाल लोधी, विपिन लोधी निवासी दतिया का होना बताया था। विपिन की बैल्ट पर पिस्टल लगी हुई थी। विपिन लोधी द्वारा बताया गया कि शिवपुरी एसपी साहब पहले दतिया रहे है उनके साथ मैने बहुत पीए का काम किया है। इसके अतिरिक्त तात्कालीन गृहमंत्री का भी पीए रहने की बात कही थी। विपिन ने हमारे मामले मे एसपी साहब से बात करके एफआईआर निरस्त करवा दूँगा। विपिन ने किसी अनजान व्यक्ति से बात भी कराई थी। जो खुद को एसपी बता रहा था। बाद में उनके द्वारा दो लाख मांगे गए थे। लेकिन 1 लाख में बात पक्की हूँ गई थी। उन्हें 25 हजार रूपये फोनपे और 55 हजार रूपये नगद दे दिए थे। 20 हजार रूपये एफआईआर निरस्त होने के बाद देने की बात कहते हुए। 

लेकिन जब कार्यवाही के लिए रन्नौद पुलिस घर पहुंची तब उन्हें धोखाधड़ी का एहसास हुआ। इसी की शिकायत आज वह अपनी मां रमको लोधी पत्रि जसमंत लोधी के साथ करने एसपी ऑफिस आया हूँ। इस मामले में रन्नौद थाना प्रभारी अरविन्द चौहान का कहना हैं कि मामला उनके संघ्यान में हैं धोखाधड़ी की बात सामने आई हैं। लेकिन धोखाधड़ी करने वाले उन्ही के रिश्तेदार हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ