Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : कलेक्टर ने किया बदरवास क्षेत्र का भ्रमण



 कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने बुधवार को बदरवास क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने ग्राम टीलाकला में स्कूल और आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया। सुनाज के ग्राम करमईचक में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने ग्राम टीलाकला के शासकीय स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। स्कूल में मिलने वाला भोजन गुणवत्तायुक्त नहीं दिया जा रहा। इसके अलावा आंगनवाड़ी में मिलने वाला नाश्ता भी सही नहीं पाया गया। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल समूह को हटाने के निर्देश दिए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर अंगूरी उपाध्याय द्वारा भी आंगनवाड़ी केंद्रों का भ्रमण न करने और व्यवस्था सुनिश्चित न करने पर लापरवाही को देखते हुए भ्रमण के दौरान उपस्थित महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को महिला पर्यवेक्षक को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने सुनाज के ग्राम करमईचक का भी निरीक्षण किया और चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों से आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड के संबंध में जानकारी ली। गांव में आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड बने हैं या नहीं। अभी कैंप का आयोजन करके आयुष्मान और आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं जिन लोगों के आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड नहीं है वह अपने कार्ड बनवा लें। आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले लाभ के बारे में भी ग्रामीणों को जानकारी दी। इस दौरान हितग्राहियों ने परिवार आईडी अलग करने का आवेदन दिया, तब उन्होंने तत्काल सीईओ जनपद को आवेदन का निराकरण करने के निर्देश दिए। पटवारी को किया निलंबित भ्रमण के दौरान एक ग्रामीण द्वारा जब बताया गया कि ग्राम टीलाकला में पटवारी द्वारा बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश के बिना भूमि को अन्य व्यक्ति के नाम दर्ज किया गया है। तब कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने तत्काल एसडीएम को मामले की जांच करते हुए संबंधित पटवारी पर कार्यवाही के निर्देश दिए। जब एसडीएम ने इस मामले को देखा तो पटवारी लाखन बालरे द्वारा गलत प्रकरण दर्शाया गया है। इस मामले में तत्काल पटवारी के विरुद्ध कार्यवाही की है। एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव द्वारा पटवारी को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ