Music

BRACKING

Loading...

SHIVPURI NEWS : तेज धमाके के साथ बिजली ट्रांसफॉर्मर में भड़की आग

 तेज धमाके के साथ बिजली ट्रांसफॉर्मर में भड़की आग : धूं धूं कर जला, ग्रामीणों ने सप्लाई बंद कराकर बुझाई आग 



शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र के पाठखेड़ा गांव के बिजली के ट्रांसफार्मर में धमाके के साथ आग भड़क गई। धमाका इतना जबर्दस्त था कि ग्रामीण पहले दहशत में आ गए थे। बाद में ग्रामीणों को बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना मिली।

जानकारी के मुताबिक आज सुबह 9 बजे पाठखेड़ा गांव में बिजली के ट्रांसफार्मर में धमाका हुआ था। इसके बाद ट्रांसफॉर्मर धूं धूं के जल उठा था। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना बिजली फीडर पर दी थी। बिजली सप्लाई बंद होने के बाद ग्रामीणों ने जैसे तैसे पहले मिट्टी फिर बाद में घरों से पानी लाकर आग पर काबू पाया था।

पाठखेड़ा गांव के रहने वाले उत्तम धाकड़ ने बताया कि गांव के एकलौते बिजली के ट्रांसफॉर्मर सुबह 9 बजे आग भड़क गई थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दे दी थी। इसके बावजूद बिजली विभाग के कर्मचारी गांव में नहीं आये थे। इसके चलते पूरे गांव में बिजली सप्लाई ठप पड़ी हुई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ