Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : विवाहिता की संदिग्ध मौत ससुराल वाले बोले करंट लगाने से हुई मौत

विवाहिता की हुई संघिग्ध मौत 

ससुराली बोले करंट लगने से हुई मौत

 मायके वालों जताया संदेह, लगाए आरोप 


शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील के माचमौर की रहने वाली 27 वर्षीय विवाहिता की घर में संदिग्ध मौत हो गई। ससुरालियों का कहना था उसे बिजली का करंट लग गया था। ससुराली विवाहिता को मंगलवार की रात जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां जिला अस्पताल में डॉक्टर ने विवाहिता को मृत घोसित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मायके वालों ने विवाहिता की मौत को संदिग्ध मानते हुए ससुरालियों पर आरोप लगाए हैं। इधर अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर आज बुधवार को तहसीलदार सहित डॉक्टर के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा हैं। 

जानकारी के मुताबिक़ कोलारस तहसील के दीघोदी की रहने वाली 27 साल की प्रगति परिहार की शादी पिछोर के माचमौर के रहने वाले शैलेश परिहार से तीन साल पहले हुई थी।दोनों ने एक साल का एक बेटा भी हैं। प्रगति के ससुरालियों के मुताबिक़ मंगलवार को प्रगति रेफ्रिजरेटर को चालु करने के लिए बिजली के तारों में दूसरे बिजली के तार की कुंदी बनाकर डाल रही थी। इसी दौरान उसे तेज बिजली का करंट लगा था और वह बेहोश हो गई थी। उसे पिछोर के अस्पताल के बाद जिला अस्पताल लाया गया था। यहां पहुंचने से पहले प्रगति ने दम तोड़ दिया था। 

वहीँ दीघोदी के रहने वाले मायके पक्ष की ओर से प्रगति के पिता अशोक परिहार ने प्रगति की मौत पर संदेह जाहिर किया हैं। उनका कहना हैं कि बेटी की मौत के बाद उन्हें सूचना दी गई हैं। बेटी की मौत का कारण भी सही पता नहीं लग सका हैं। उन्हें पुलिस द्वारा कराये जा रहे पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इन्तजार हैं। रिपोर्ट में स्पस्ट हो जाएगा। कि बेटी की मौत का असल कारण क्या हैं। इसके बाद वह ससुरालियों पर कार्यवाही की मांग करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ