भोपाल। स्थानीय साउथ टी.टी.नगर में स्थित शासकीय यूथ हॉस्टल में मध्यप्रदेश की प्रथम किन्नर महामंडलेश्वर साध्वी संजना सखी को यूथ हॉस्टल के प्रबंधक मनोज खरे,साक्षी एसोसिएट के डायरेक्टर उदय खरे,सोशल मीडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार डा.भूपेन्द्र विकल,आयुषी सोशल वेलफेयर सोसायटी समिति की अध्यक्ष सुश्री रोशनी वर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती विमला मीणा "मधू", वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर शिव नारायण मीणा, महामंडलेश्वर के शिष्य रवि राजपूत,शिष्या सुश्री रेणु विश्वकर्मा,यूथ हॉस्टल के सह-प्रबधक राहुल, नितिन सक्सेना,अजय खरे, कर्मचारी नीरज ने पुष्पगुच्छ देकर एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया.इस अवसर पर किन्नर महामंडलेश्वर साध्वी संजना सखी ने सभी को आर्शीवाद प्रदान किया ओर सिक्के वितरण प्रदान किये.
0 टिप्पणियाँ