Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने बालों पर कार्यवाही।

 सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर कार्रवाई : खुले जाम छलकाते कई शराबी पकडे, पांच पर मामला दर्ज 


शिवपुरी में शनिवार की रात खुले में शराब पीने वालों पर पुलिस ने पैदल घूमकर सख्ती बरती। इस दौरान खुले में जाम झलकाने वाले कई शराबियों के पुलिस को देख होश उड़ गए तो कई शराबी पुलिस को देख भाग खड़े हुए। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए शिवपुरी की कोतवाली, देहात और फिजिकल पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर यह कार्यवाही की। पुलिस ने अभियान के दौरान 5 लोगों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया।

कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा कार्यवाही के निर्देश मिले थे। इसके बाद देहात थाना प्रभारी रत्नेश यादव, फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव के साथ मिलकर पुलिस टीम ने शराब की दुकानों के पास, गुमठियों, अंडे के हाथठेलों, पान की दुकानों, शहर के पार्क, सुनसान स्थान, अंधेरे वाले क्षेत्र और अन्य सार्वजनिक जगहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले ने स्वयं फोर्स के साथ शहर में भ्रमण कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी। अभियान के दौरान पकड़े गए व्यक्तियों को समझाइश दी गई और नियमों का पालन करने की चेतावनी दी गई साथ ही पांच लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी की गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ